छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्र-छात्राओं को सिखाया जा रहा सेल्फ डिफेंस - बच्चों को सिखाया जा रहा सेल्फ डिफेंस

सूरजपुर में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों को सेल्फ डिफेंस सिखाया गया.

Self defense being taught to children In surajpur
बच्चों को सिखाया जा रहा सेल्फ डिफेंस

By

Published : Jan 22, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 3:46 PM IST

सूरजपुर:भारतीय आत्मरक्षा संगठन ने कुदरगढ़ में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के बारे में भी जानकारी दी गई.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी मौजूद रहे. तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को हर अवसर मिलना चाहिए. फिर चाहे वह शिक्षा हो, खेलकूद प्रतियोगिता हो. सभी में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों व अन्य संस्थानों, निजी एवं शासकीय संस्थानों में बेटियों की भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए.

बच्चों को सिखाया जा रहा सेल्फ डिफेंस

'दो कुल का नाम रोशन करती हैं बेटियां'

भारतीय आत्मरक्षा संगठन के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बेटियां हर क्षेत्र में आगे आती है. उन्होंने कहा कि बेटे तो सिर्फ एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं, लेकिन बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं.

पढ़ें:यहां नए कलेवर में दिखेंगे आंगनबाड़ी स्कूल, 'स्मार्ट' बनेंगे बच्चे

कार्यक्रम में राम कुमार बंछोर, वरुण पांडेय, मुकेश गंभीर, उपेंद्र प्रधान, आयुष महाराज, रवि पांडेय, शिवम सागर, देवनारायण, युवध सिंह, विशाल विश्वकर्मा, देवनारायण सिंह, सागर सारथी, प्रवीण कुमार, अमरसाय, श्वेत गुर्जर, गोरखलाल और जिला सूरजपुर के समस्त ब्लॉकों से आये 150 छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया.

पढ़ें:बस सुविधा नहीं, गेट पर लटककर स्कूल-कॉलेज जाने को मजबूर छात्र

Last Updated : Jan 22, 2021, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details