सूरजपुर: नगर में स्वीकृत 1 करोड़ 91 लाख रुपये लागत की 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास के लिए चयनित भूमि पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने संबंधित ठेकेदार को लेआउट दे दिया. कन्या छात्रावास ब्वॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में हेलीपैड के बगल में बनेगा. ठेकेदार 1.43 करोड़ रुपए लागत से छात्रावास भवन का निर्माण करेगा.
नए भवन निर्माण के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों से कक्षा 11वीं, 12वीं और कॉलेज में अध्ययन करने वाली अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्राओं को संपूर्ण सुविधाओं के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा.
सूरजपुर: शक्कर कारखाने में तौल से संतुष्ट हैं किसान
लंबे वक्त से थी मांग
नगर में संचालित शासकीय आदिम जाति उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय में हर साल छात्राओं की बढ़ रही है. आदिवासी वर्ग की छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्रों से आकर शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही थी. लंबे वक्त से कन्या छात्रावास की लंबित मांग पर विचार करते हुए शासन ने विश्रामपुर में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास को स्वीकृति दी थी. इसके लिए 1.91 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे. छात्रावास निर्माण के लिए भूमि का चयन किए जाने में विलंब के कारण छात्रावास का निर्माण लंबित था.
3 दिनों में काम शुरू
छात्रावास निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नगर थाना के सामने शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में हेलीपैड के किनारे छात्रावास निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया. शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ राजीव दानी ने उप अभियंता बबलू राजवाड़े के साथ पहुंचकर चयनित स्थल पर छात्रावास भवन निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार विनय कुमार जायसवाल को लेआउट दे दिया. ठेकेदार की ओर से कहा गया है कि दो-तीन दिन में छात्रावास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.