छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनपद पंचायत के सचिव संघ ने लिया मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने का निर्णय - सचिव संघ करेंगे सहायता कोष में दान

कोरोना वायरस के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायता कोष में दान करने की अपील की है. जिसके तहत प्रतापपुर जनपद पंचायत के सचिव संघ ने अपने एक दिन के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है.

Secretary union will donate 1 day salary
सचिव संघ देंगे 1 दिन का वेतन दान

By

Published : Apr 1, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 9:32 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की है. इस कड़ी में प्रतापपुर जनपद पंचायत के सचिव संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है.

सचिव संघ देंगे 1 दिन का वेतन दान

रोजी मजदूरी कर खाने वालों के सामने आने वाली दिक्कतों को देखते हुए जनपद पंचायत के सचिव संघ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने का निर्णय लिया है. बता दें कि प्रतापपुर जनपद पंचायत में लगभग 65 सचिव हैं, जिन्होंने अपना 1 दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है.

सचिव संघ करेंगे सहायता कोष में दान

बता दें कि पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से मानो थम सी गई है. वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध के साथ इसके मरीज की पहचान हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से सहायत करने की अपील की है. साथ ही बैंक अकाउंट नंबर भी सार्वजनिक किया है. जिसमें लोग अपनी स्वेच्छा से दान दे सकते हैं.

ETV भारत की लोगों से अपील

साथ ही ETV भारत भी आपसे अपील करता है कि सभी अपने घर में ही रहें और खुद को सुरक्षित रखें.

Last Updated : Apr 1, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details