सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की है. इस कड़ी में प्रतापपुर जनपद पंचायत के सचिव संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है.
रोजी मजदूरी कर खाने वालों के सामने आने वाली दिक्कतों को देखते हुए जनपद पंचायत के सचिव संघ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान देने का निर्णय लिया है. बता दें कि प्रतापपुर जनपद पंचायत में लगभग 65 सचिव हैं, जिन्होंने अपना 1 दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है.
सचिव संघ करेंगे सहायता कोष में दान