सूरजपुर:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही अस्पताल में बेड की संख्या कम पड़ने लगी है. जिला प्रशासन ने लाइवलीहुड कॉलेज को अस्थाई कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया था और बिश्रामपुर के SECL अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज की बात का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें- COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज 77 हजार 775, अब तक 628 की मौत
जिला कलेक्टर ने सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित केंद्रीय अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने का फैसला किया है. इसे लेकर लोगों में भय का वातावरण निर्मित हो गया है. लोगों का कहना है कि कोविड अस्पताल बन जाने से उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक होगा. उनके क्षेत्र में ये अस्पताल है जहां वे इलाज कराते हैं अब सामान्य बीमारियों के लिए उन्हें दूर जाना पड़ेगा. इस मसले को लेकर अब श्रमिक संगठन भी आंदोलन की चेतावनी दे रहा है.