छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: कबाड़ से कमाल, इंजीनियरों ने बनाई फुल बॉडी सैनिटाइजर गैलरी - sanitizer machine made by Vestage

विश्रामपुर के कुम्दा 7/8 एसईसीएल माइंस में कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फुल बॉडी सैनिटाइजर गैलरी बनाई गई है. प्रबंधन ने कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने और जाने से पहले यहां से गुजरने का निर्देश दिया है.

sanitizer machine made by Vestage
कबाड़ से बना सेनिटाइजर मशीन

By

Published : Apr 21, 2020, 8:19 PM IST

फुल बॉडी सेनिटाइजर गैलरी

सूरजपुर: विश्रामपुर के कुम्दा 7/8 एसईसीएल माइंस में अपने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए फुल बॉडी सैनिटाइजर गैलरी बनाई गई है. यहां से कर्मचारी ड्यूटी पर आने-जाने के समय पहले सैनिटाइज होकर जाते हैं.

इस मशीन को एसईसीएल के इंजीनियरों ने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से कबाड़ से जुगाड़ करके तैयार किया है. इसे बहुत ही कम लागत में तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि मशीन को खदान के ही इंजीनियरों ने 14 सालों से बंद पड़े मोटर और कलपुर्जों के इस्तेमाल से बनाया है.

सैनिटाइजर गैलरी से गुजरने के निर्देश

कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए मशीन बनाया है. इससे हम फुल बॉडी सैनिटाइज हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को कार्यालय में घुसने से पहले और निकलने के बाद खुद को गैलरी से सैनिटाइज करने के लिए प्रबंधन की ओर से निर्देश दिए गए हैं.

मशीन की अन्य खदानों में मांग

एसईसीएल के असिस्टेंट मैनेजर एके पाटले ने बताया कि फुल बॉडी सैनिटाइजिंग के लिए ढाई मीटर की गैलरी बनाई गई है, जहां सैनिटाइजर का स्प्रे किया जाता है. उन्होंने बताया कि मशीन को खदान में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है. इस गैलरी की क्षेत्रवासी बहुत सराहना कर रहे हैं और अन्य खदानों में इसी तरह की गैलरी बनाने की मांग भी की गई है.

पढ़ेंः-सूरजपुर: फायर बिग्रेड मशीन से एससीसीएल कॉलोनी को किया जा रहा है सैनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details