छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, कलेक्टर से लगाई गुहार - surajpur latest news

सूरजपुर के विश्रामपुर के ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान है. इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही समस्या को जल्द दूर करने की गुहार लगाई है.

SECL Bishrampur is troubled by rural water problem
ग्रामीण पानी की समस्या से है परेशान

By

Published : Feb 27, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 3:03 PM IST

सूरजपुर: जिले के SECL विश्रामपुर के ग्रामीणों ने पानी की समस्या से परेशान होकर कलेक्टर से गुहार लगाई है. साथ ही समस्या को जल्द ही दूर करने की मांग की है.

पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

दरअसल सूरजपुर के SECL विश्रामपुर के खान प्रभावित कुम्दा बस्ती के ग्रामीणों ने SECL के क्षेत्रिय महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर गांव में हो रही पेयजल की समस्या से खान प्रबंधक को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है. साथ ही बंद पड़ी पोखरी खदान क्वारी का पानी पाइप लाइन के माध्यम से गांव के तालाबों मे छोड़ने की मांग की है.

कुम्दा बस्ती में है पानी की समस्या

ग्राम पंचायत कुम्दा बस्ती कोयला खदान से लगा हुआ है, जिस वजह से जल स्तर काफी नीचे गिर गया है. गर्मी के मौसम में गांव के तालाब, हैंडपंप, कुएं सुख जाते है, जिससे गर्मी के मौसम में पानी की समस्या विकराल रूप ले लेती है, जहां ग्रामीणों को पीने की पानी के साथ-साथ मवेशियों को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं सिंचाई के अभाव में मौसमी फसलें भी प्रभावित होता है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है.

कलेक्टर ने दिया ग्रामीणों को अश्वासन

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने SECL को कई बार ज्ञापन सौंपा है. इसके बाद भी उनकी समस्या नहीं सुनी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंपा है. कलेक्टर दीपक सोनी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि 'SECL के बंद पड़ी खदान से पाइप लाइन का विस्तार कर जल्द ही गांव में पानी की व्यवस्था की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को हो रही समस्या से निजात मिल सके.'

Last Updated : Feb 27, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details