सूरजपुर: जिले के थानों में लापता और नाबालिगों के अपहरण जैसे मामले हर साल बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में रामानुजगंज नगर पुलिस ने क्षेत्र से लापता हुए नाबालिक बच्चों को महाराष्ट्र के नासिक से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सूरजपुर : नाबालिग बच्चों का महाराष्ट्र में हुआ था अपहरण, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - रामानुजगंज नगर
रामानुजगंज क्षेत्र में हर दिन बच्चों के अपहरण की शिकायतें बढ़ रही हैं. दो नाबालिग बच्चों को पहले में भी बरामद किया गया था. उन्हें लोगों से पूछताछ के बाद पता चला था कि कुछ बच्चे और अपहरण कर नासिक ले गए हैं.
कुछ दिन पहले रामानुजगंज नगर पुलिस ने दो बहनों को छोड़ा कर लाया था. दरअसल रामानुजगंज क्षेत्र में हर दिन बच्चों के अपहरण की शिकायतें बढ़ रही हैं. क्षेत्र सेदर्जन भर बच्चे लापता होने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में दो नाबालिग बच्चों को पहले भी बरामद किया गया था. उन्हें लोगों से पूछताछ के बाद पता चला था कि कुछ बच्चे और अपहरण कर नासिक ले गए हैं.
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बच्चों को गोगुलु एग्रो प्राइवेट कंपनी में एक ठेकेदार ने श्रमिक बनाकर रखा था. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर नासिक भेजा, जहां से आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर 6 बच्चों को बरामद कर रामानुजगंज नगर वापस ले आया गया है. बच्चों के परिजन भी बच्चों को पाकर खुश होकर रामानुजगंज में पुलिस को सम्मानित करते हुए श्रीफल और शॉल भेंट किया.