सूरजपुर :प्रतापपुर पुलिस सब डिवीजन ऑफिस का लोकार्पण स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने किया. यह ऑफिस थाना के सामने बनाया गया है, ताकि लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके.
SDOP कार्यालय का लोकार्पण इस उद्घाटन समारोह में सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय और सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंहदेव और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- सड़क पर मछली की लूट, देखे वीडियो
पीएस मोहिलाने होंगे SDOP
उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने कार्यालय के प्रारंभिक दास्तावेजों पर दस्तखत भी किए. कार्यक्रम के दौरान सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रतापपुर टीआई विकेश तिवारी के कार्यों की प्रशंसा भी की. वहीं प्रतापपुर सब डिवीजन के नये अधिकारी SDOP के रूप में पीएस मोहिलाने के नाम की घोषणा भी की. जिले में उप जेल भवन सहित डेंजर जोन घाट पेंडारी के घाट कटिंग और अन्य रक्षा प्रणाली के लिए काम किया जा रहा है.