सूरजपुर:जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 10 से ज्यादा नए केस सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 7 कंटेनमेंट जोन घोषित हैं. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सूरजपुर में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. फायर बिग्रेड के कर्मचारी सभी सरकारी भवनों और कंटनेमेंट जोन को सैनिटाइज कर रहे हैं.
पढ़ें-सूरजपुर: आज से खुलेंगी सभी दुकानें, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सूरजपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. यहां अब तक 91 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 61 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वही 29 लोगों का इलाज जारी है. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद विभिन्न नियमों के तहत अनलॉक किया गया. शहर को अनलॉक करने के साथ ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमों का पालन कराने में जुट गई है. इसके तहत सभी कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.