सूरजपुर :जिले के कलेक्टर रवि शर्मा के निर्देश के बाद सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से मौजूदा स्थितियों की जानकारी ली थी. इसके साथ ही उन्होंने सभी कलेक्टरों से कोरोना को लेकर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की थी. जिसके बाद कलेक्टर ने पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम कराने के निर्देश दिए हैं.
रविवार को कोविड-19 सूरजपुर उपचार केंद्र को सैनिटाइज किया गया. जिला अधिकारी बीके लकड़ा और सहायक अग्निशमन अधिकारी राकेश पांडे के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड जिले के कोविड-19 सैंटर्स में लगातार सैनिटाइनजेशन का काम कर रही है. इसके अलावा बाजार, खेल मैदान, पार्क समेत अन्य स्थानों का भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
पढ़ें- CM भूपेश ने कलेक्टरों से जाना प्रदेश का हाल, कोरोना रोकथाम के कार्यों की समीक्षा