भाजपा नेता पर रेत तस्करों का हमला सूरजपुर:भटगांव में मंगलवार को आयोजित किसान आक्रोश रैली में शामिल होकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बाइक से 2 कार्यकर्ताओं के साथ लौट रहे थे. इस बीच रेत तस्करों ने पीछे से कार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. उनके उठते ही नकाबपोश रेत तस्करों ने रॉड से उन पर हमला बोल दिया. घटना में जहां मंडल अध्यक्ष के दोनों पैर टूट गए, वहीं दोनों कार्यकर्ता भी घायल हुए. इस घटना के विरोध में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला जलाया.
संजीवनी अस्पताल में चल रहा है घायल का इलाज: गंभीर रूप से घायल भाजयुमो अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह का इलाज अंबिकापुर के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पूरे जिले में पुतला दहन किया गया. घायल को देखने के लिए जहां भाजपा नेता पहुंच रहे हैं, वहीं प्रदेश में रेत तस्करी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े किए गए.
Naxalites killed leaders in Bastar: बस्तर में बीजेपी नेताओं की हत्या पर सियासी घमासान, बीजेपी ने टारगेट किलिंग बताया, सीएम ने कहा NIA से करा ले जांच
कुछ समझ पाते, इससे पहले ही टूट पड़े हमलावर: कार्यकर्ताओं के मुताबिक "टक्कर से अमन प्रताप सिंह और बाइक चला रहे तिलक पटेल दोनों गिर गए. दोनों कुछ समझ पाते, इससे पहले ही लोहे की सरिया से नकाबपोश रेत तस्करों ने उनपर हमला कर दिया. लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्होंने भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के दोनों पैर तोड़ दिए. वहीं त्रिलोक पटेल को भी गंभीर चोट आई है." घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. इसके विरोध में जगह जगह प्रदेश सरकार के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की गई, बल्कि बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का पुतला भी जलाया गया.
भटगांव की रैली में शामिल होकर लौट रहे थे वापस:जानकारी के मुताबिक भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह सूरजपुर जिले के भटगांव में मंगलवार को आयोजित किसान आक्रोश रैली में शामिल होकर 2 कार्यकर्ताओं के साथ लौट रहे थे. वहीं से रेत माफियाओं ने उनका पीछा किया और मौका मिलते ही बोलेरो से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जैसे ही अमन उठे, रेत तस्करों ने रॉड से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई नेता गुरुवार को उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना.