छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुरः रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान ग्रामीण - रायपुर कलेक्टर

रामानुज नगर ब्लॉक के शरीफ पारा ग्राम के ग्रामीण रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है. साथ ही चेतवानी देते हुए कहा है कि कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा.

employment assistant
रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान ग्रामीण

By

Published : Dec 30, 2020, 5:37 PM IST

सूरजपुरः रामानुज नगर ब्लॉक के शरीफ पारा ग्राम के ग्रामीण रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान हैं. ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर रोजगार सहायक को हटाने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि कार्रवाई पूरी नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा.

रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान ग्रामीण

ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर लगाया आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के रोजगार सहायक के द्वारा गांव में रोजगार गारंटी के तहत हो रहे कार्यों में उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है. साथ ही फर्जी मस्टरोल भरकर अपने परिवार के लोगों को लाभ दिया जा रहा है. पूर्व में किए रोजगार गारंटी के तहत कामों का भी भुगतान किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. वहीं अब सहायक की वजह से और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

ग्रामीणों ने अस्थाई युवा नेता दीपक कर के अगुवाई में कलेक्टर से शिकायत की है. युवा नेता ने बताया कि कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है. वहीं ग्रामीणों ने चेतवानी देते हुए कहा है कि कार्रवाई नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details