सूरजपुर:नगर पालिका सूरजपुर के 18 सीटों में से 13 सीट पर कांग्रेस को बहुमत मिला है. वहीं 3 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों में निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस में कई दिग्गज नेताओं की जीत ने अध्यक्ष पद के दावेदारी को चुनौती बना दिया है. वहीं अब अध्यक्ष पद के रेस में कांग्रेस के कई दिग्गज मैदान में हैं, जो कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी करते दिख रहे हैं.
निकाय चुनाव में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता जीत हासिल कर अध्यक्ष पद के लिए लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में अब अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है. इससे सूरजपुर के सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आ रहा हैं.
कांग्रेसी पदाधिकारी जो तय करेंगे सबको होगा मान्य