सूरजपुर: जिले के प्रतापपुर में RSS कार्यकर्ताओं ने तालाबों की सफाई का अभियान चलाया है. कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक पक्की तालाब में फैले कूड़ा-करकट को साफ किया. इस दौरान RSS कार्यकर्ताओं ने हर महीने नियमित रूप से सफाई करने का भी संकल्प लिया.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई अलग-अलग संगठन स्वच्छता को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में RSS कार्यकर्ताओं ने मंदिरों की नगरी प्रतापपुर के ऐतिहासिक पक्की तालाब में सुबह 6 से 9 बजे तक सफाई अभियान चलाया. जिसमें तालाब के मेड़ और तालाब में फैली गंदगी को साफ किया. इस दौरान काफी संख्या में RSS कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.