सूरजपुर:जिले में नई रेत नीति से 36 रेत घाटों की नीलामी की गई है. नई रेत नीति को लेकर जिले के खनिज अधिकारी ने दावा किया है कि पिछले छह माह में जिले के रेत खदानों से 34 लाख रुपये की रॉयल्टी मिली है. 34 लाख रुपए रेत खदानों के नीलामी में मिला है. ऐसे में कुल 68 लाख रुपए पिछले फरवरी माह तक विभाग के पास पहुंचे हैं.
रेत की रॉयल्टी से गांवों का होगा विकास
खनिज अधिकारी ने बताया कि इस राशि को सम्बंधित रेत खदान वाले पंचायतों को सीधे दिया जाएगा. जिससे पंचायत अपने गांवों का विकास कर सकेंगे. अधिकारी ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में कहा कि रेत खदानों के साथ ही दूसरे नदी-नालों में होने वाले अवैध रेत खनन पर भी निगरानी रखी जा रही है. समय-समय पर कार्रवाई भी हो रही है.