छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: त्योहार में दिखा कोरोना का असर, खाली रही सड़कें और दुकानें

सूरजपुर में कोरोना का असर त्योहार में साफ देखने को मिला.लॉकडाउन की वजह से शहर की सड़क और दुकानें सुनसान दिखीं. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग घर से निकलने से कतरा रहे थे.

Road remained empty during festival
त्योहार में सूनी रही सड़क

By

Published : Aug 4, 2020, 3:22 PM IST

सूरजपुर:इस साल कोरोना महामारी की वजह से त्योहारों का रंग फीका रहा. पहले तो बारिश की वजह से लोग बाजार नहीं जा पाए. उसके बाद लॉकडाउन के दौरान कुछ समय के लिए मिली छूट ने राखी के कारोबार पर भी असर डाला.

खाली रही सड़कें और दुकानें

पढ़ें-सूजरपुर: प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग ने राखी और बांटी मिठाई, बच्चों में दिखी खुशी

सूरजपुर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस दौरान रक्षाबंधन के मद्देनजर कलेक्टर ने राखी दुकान खोलने का समय निर्धारित कर दिया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के डर से लोग दुकानों से दूरियां बनाने लगे. नगर के कंटेनमेंट जोन में एक-दो लोग ही राखी खरीदते हुए नजर आए. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोग एहतियात बरत रहे हैं. त्योहार को देखते हुए सड़क पर थोड़ी बहुत चहल-पहल नजर आई थी, लेकिन शाम होते तक सड़कें पहले की तरह ही नजर आने लगी.

लॉकडाउन में ड्यूटी करते पुलिसकर्मी

सील कर दिए गए हैं गांव के बार्डर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई गांव में ग्रामीणों ने बार्डर सील कर दिए थे. कई जगहों पर प्रवेश निषेध के बोर्ड नजर आने लगे हैं. शहर की तरह ही गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस-प्रशासन की टीम शहरों के साथ ही गांव में भी सड़कों पर डटी हुई थी. कई जगहों पर दुकानें खुली थीं, जिसे बंद करने में पुलिस-प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

राखियां

रक्षाबंधन के दिन मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है. रक्षाबंधन के दिन कुल 11 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 से ज्यादा है. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details