छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : पुल बनाकर सड़क बनाना भूली सरकार, 2 दर्जन गांव के लोग हो रहे प्रभावित - cg news

सरस्वतीपुरा जाने के लिए सरकार ने पुल का निर्माण करवा दिया, लेकिन पुल तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण ही नहीं करवाया गया, जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं.

जर्जर सड़क

By

Published : Sep 1, 2019, 1:55 PM IST

सूरजपुर : सरस्वतीपुरा जाने के लिए ग्रामीणों की कई सालों की मांग के बाद आखिरकार ढाई करोड़ की लागत से पुल बना दिया गया है, लेकिन इस पुल तक पहुंचने के लिए सड़क का ही निर्माण नहीं किया गया है, लिहाजा ग्रामीणों को खेतों के अंदर से उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर पुल तक पहुंचना पड़ता है.

पुल बनाकर सड़क बनाना भूली सरकार

दरअसल, सूरजपुर से भटगांव और सरस्वतीपुर जाने के लिए जनवरी 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पुल का लोकार्पण कर जिले वासियों को सौगात दी थी, लेकिन पुल के दूसरे छोर से सड़क का निर्माण नहीं हो सका, जिससे दो दर्जन से गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं.

पढ़ें : रायपुर : सरकार ने आवास मित्रों को दिया बड़ा झटका, समाप्त की सेवा

ग्रामीणों का कहना है कि, 'सड़क नहीं होने के कारण वो पुल का लाभ ही नहीं ले पा रहे हैं. वहीं प्रशासन अधिकारियों का कहना है कि, 'सड़क निर्माण में लगने वाली राशि का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है जल्द ही सड़क का काम शुरू हो जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details