सूरजपुर:प्रतापपुर घाट पेंडारी में ट्राला खाई में गिरने दर्दनाक हादसा हुआ है. एक्सीडेंट में ड्राइवर और स्वीपर की जान चली गई है. हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है.
ट्राला झारसुगड़ा (ओडिशा) से पाइप लेकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे ट्राला बेकाबू होकर खाई में गिर गया. हादसे में ड्राइवर और स्वीपर की मौत हो गई. दोनों का शव वाहन में फंसा रहा. एक घायल किसी तरह गाड़ी से निकल पाया. दूसरा जिंदगी की जद्दोजहद करता रहा इसी बीच पुलिस पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाला गया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर भेज दिया गया.
घायलों ने पंजाब जाने के लिए मांगी थी लिफ्ट !
दुर्घटनाग्रस्त ट्राला में चार लोग बैठे थे. इनमें से घायल हनी और संदीप बद्दन झारसगुड़ा की पाइप फैक्ट्री में थे. उन्होंने पंजाब अपने घर जाने के लिए ड्राइवर से लिफ्ट मांगी थी. दोनों इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिनका उपचार प्रतापपुर में किया जा रहा है.