सूरजपुर:सूरजपुर के तारा इलाके में आज सुबह कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ (Road accident in surajpur) दिया. जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों का इलाज अंबिकापुर के निजी अस्पताल में जारी है. फिलहाल घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत - सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा
Road accident in surajpur: आज सुबह सूरजपुर के तारा इलाके में कार और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सड़क हादसा
ये है पूरा मामला:दरअसल, आज सुबह लगभग 5:30 से 6:00 के बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भिलाई जा रही एक क्विड कार तारा गांव में पूर्व की ओर से आ रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग कार में फंस गए थे. जिन्हें तारा चौकी पुलिस ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. और मामले की जांच जारी है.