सूरजपुर : अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, कार अंबिकापुर से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे तभी अदानी चौक के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. गनीमत रही कि कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है.