सूरजपुर:फ्यूजन-2020 प्रतापपुर ब्लॉक के रिजवान ने मिस्टर छत्तीसगढ़ फस्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया है. रिजवान को मिस्टर बेस्ट पर्सनालिटी और मिस्टर बेस्ट वर्क से भी नवाजा गया है.
फ्यूजन-2020: रिजवान ने जीता मिस्टर छत्तीसगढ़ फस्ट रनअप का खिताब - छत्तीसगढ़ की खबर
फ्यूजन-2020 में प्रतापपुर के रिजवान खान को मिस्टर छत्तीसगढ़ फास्ट रनअप का खिताब मिला है. प्रदेश के विभिन्न शहरों के प्रतिभागियों के साथ मुकाबले में रिजवान ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था.
रिजवान खान, मिस्टर छत्तीसगढ़ फस्ट रनअप
रिजवान एक दिन मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम करना चाहता है.