सूरजपुर:जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में मौजूद मित्तल राइस मिल में अचानक आग लग गई. आग से लाखों रुपये की नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मुख्यालय में दमकल की गाड़ियां न होने के कारण वक्त पर मदद भी नहीं मिली. हालांकि बाद में अंबिकापुर से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. शुरुआती जांच में आग का लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है.
राइस मिल में लगी आग, 40km दूर आया दमकल - FIRE IN RICE MILL
जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर मौजूद राइस मिल में अचानक आग लग गई. मुख्यालय में दमकल की सुविधा न होने से 40 किलोमीटर दूर अंबिकापुर से दमकल वाहन बुलाना पड़ा. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मित्तल राइस मिल
दरअसल, मित्तल राइस मिल में कर्मचारी रोजना की तरह काम कर रहे थे. तभी किसी की नजर भूसे के ढ़ेर से निकल रही धुएं पर पड़ी. आग की खबर उड़ते ही मौके पर अफरा-तफरा मच गई. हालांकि कर्मचारियों की सूझ-बूझ ने आग को भयावह रूप नहीं लेने दिया.
अंबिकापुर से आई दमकल
सूरजपुर जिले में दमकल की व्यवस्था न होने के कारण राइस मिल मालिक ने अंबिकापुर से मदद मांगी. इसके बाद 40 किलोमीटर दूर से दमकल की गाड़ी मदद के लिए पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.