छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL से सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की शिकायत - chhattisgarh corona update news

विश्रामपुर रेलवे स्टेशन से लगे अवरा डुग्गू बस्ती में SECL से सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दंपति के खिलाफ ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने की शिकायत है. फिलहाल मरीज को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है.

Retired doctor's wife corona positive
सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 24, 2020, 8:51 PM IST

सूरजपुर : जिले में लगातार कोरोना अपना पैर पसार रहा है. वहीं शुक्रवार को विश्रामपुर रेलवे स्टेशन से लगी अवरा डुग्गू बस्ती में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. विश्रामपुर में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वह SECL से सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

सेवानिवृत्त डॉक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

डॉक्टर दंपति पर ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने का आरोप है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर और उसकी पत्नी लगभग दस दिन पहले बिहार के नालंदा जिले से लौटकर आए हैं. दंपति पर आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई, बल्कि वो क्वॉरेंटाइन सेंटर में न रहकर अपने घर में रह रहे थे.

लापरवाही के चलते महिला कोरोना पॉजिटिव

दो-चार दिनों बाद महिला को सर्दी,खांसी की शिकायत हुई, जिसके बाद वो बुधवार को इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने कोरोना जैसे लक्षण सामने आने पर सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा. जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं सेवानिवृत्त डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.फिलहाल मरीज को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ें:-कोरोना वायरस से BSF जवान की राजधानी में मौत, पत्नी में भी संक्रमण की पुष्टि

प्रशासन ने मोहल्ले को किया कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच दंपति के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी इक्कठा कर रही है. वहीं अवरा डुग्गू मोहल्ले को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है व जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. अब तक जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 31 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है ,जिनका इलाज सूरजपुर कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details