सूरजपुर :CAA के समर्थन में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह सूरजपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर भाजपा सांसदों की निधि को लेकर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. रेणुका सिंह ने कहा कि 'भूपेश सरकार भाजपा के सांसदों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. भाजपा सांसदों को मिलने वाली सांसद निधि कटौती कर रही है'.
भूपेश सरकार पर बीजेपी सांसदों की निधि में कटौती करने का आरोप सूरजपुर के दौरे के दौरान CAA की समर्थन रैली में शामिल होने आई रेणुका सिंह ने भूपेश बघेल और कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि, 'भूपेश सरकार CAA का गलत मतलब निकाल रही है.साथ ही जनता को भड़का भी रही है'.
पढ़ें : IMA की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष बने डॉ. महेश सिन्हा
'फंड में कटौती'
उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के सांसदों के फंड में कटौती की जा रही है, जहां चुनाव से पहले 50,00000 का फंड हुआ करता था. वहीं अब भाजपा के सांसदों के लिए मात्र 10,00000 का ही फंड आबंटित किया गया है, जिससे वे काफी आहत है'.
'भूपेश सरकार के बजट की जरूरत नहीं'
उन्होंने यह भी कह दिया कि, 'भूपेश सरकार के बजट की उनको कोई जरूरत नहीं है'. उनके पास खुद का इतना फंड है कि 'भूपेश सरकार की फंड की जरूरत नहीं है'. उन्होंने यह भी कहा कि, 'उनके पास कई फंड हैं जिसके तहत वे अपने संसदीय क्षेत्र का विकास कर सकती हैं'.