छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - युवक की मौत

भटगांव थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले हुई एक युवक की मौत को लेकर उनके परिजनों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

Relatives of the deceased did chakkajam
पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Nov 22, 2020, 9:43 PM IST

सूरजपुर: भटगांव थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पहले हुई एक युवक की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस पर इस केस में सही जांच नहीं करने का आरोप है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने रविवार को चक्काजाम कर दिया.

पुलिस के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की ओर से घटना की सही जांच नहीं की गई है. निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने भटगांव-जरही मार्ग के पुलिस थाना चौक में एक घंटे तक प्रदर्शन कर आवागमन बाधित कर दिया.

4 नवंबर को सड़क पर मिली थी शख्स की लाश

दरअसल बीते 4 नवंबर को तिलगवां निवासी अयोध्या की चुनगढ़ी के पास लाश मिली थी. अयोध्या की मौत सड़क दुर्घटना लग रही थी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि अयोध्या की हत्या हुई है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट छिपा रही है. परिजनों ने पुलिस पर सही जांच नहीं करने का भी आरोप लगाया. ऐसे में रविवार को ग्रामीण और परिजनों ने उचित जांच की मांग करते हुए थाना चौक में धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया.

पढ़ें:रायपुर: 26 दिनों से हड़ताल पर बैठे विद्या मितानों का टूटा सब्र, सीएम हाउस घेरने की कोशिश

पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन हुआ खत्म

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी किशोर केंवट ने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी देने और उचित जांच करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अपना प्रदर्शन बंद किया. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. कही भी जांच में कोताही नहीं बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details