छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में इस साल नहीं होगा रावण दहन - शारदीय नवरात्र का आखिरी दिन

सूरजपुर में इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.जिला प्रशासन ने रावण दहन कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है.

ravan-dahan-event-will-not-be-organized-in-surajpur
नहीं होगा रावण दहन

By

Published : Oct 25, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 1:52 PM IST

सूरजपुर:शारदीय नवरात्र का आज आखिरी दिन है.देश में कोरोना संक्रमण से दौरान देश में गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाया जा रहा है.सूरजपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्टेडियम ग्राउंड में इस साल रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.जिला प्रशासन ने रावण दहन कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है.

नहीं होगा रावण दहन

पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

कोरोना संक्रमण का असर सभी त्योहारों पर साफ दिख रहा है.इस समय जहां सभी बाजार और दुकानों में रौनक लगी होती थी वहीं सभी बाजार सुनसान पड़े हैं.कोरोनाकाल का ग्रहण विजयादशमी पर्व पर भी मंडरा रहा है. ब्रिटिश जमाने से रावण दहन के लिए हफ्ते भर पहले से ही तैयारियां की जा रही थी.पूरे जिले में बड़े ही धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया जाता है.अब दशहरा मैदान सूना पड़ा हुआ है.संक्रमण की वजह से रावण दहन का आयोजन इस साल समितियां नहीं कर रहीं हैं.

नहीं होगा रावण दहन

जिला प्रशासन और दशहरा समिति ने मिलकर फैसला लिया है कि इस साल पूरे जिले में रावण दहन नहीं किया जाएगा. इस बार नगर पालिका सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रावण दहन कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है.वहीं दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों को भी कोरोना के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details