छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में घर पहुंच राशन की मिलेगी सुविधा - Home access ration in Surajpur

सूरजपुर कलेक्टर ने कोविड-19 से बचाव के लिए एक सराहनीय पहल की है. कलेक्टर ने सभी वार्ड पार्षदों से 2 व्यक्तियों के नाम देने की बात कही है, जो लोगों के घर-घर जाकर आवश्यक सामान पहुंचा सकें.

ration-will-be-available-at-home-in-surajpur
बैठक

By

Published : Mar 27, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:31 AM IST

सूरजपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी लोगों से घर में रहने की अपील की है. 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. सूरजपुर नगर पालिका और पंचायत के सभी वार्डों में से एक व्यक्ति सबके घर राशन पहुंचाएंगे. ऐसा करने से लोगों को घर से नहीं निकलना पड़ेगा, जिससे वे संक्रमण से बचे रहेंगे.

घर पहुंच राशन की मिलेगी सुविधा

सूरजपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर पालिका, नगर पंचायत के सभी वार्डों के पार्षदों की बैठक ली गई. सभी से 2 व्यक्तियों का नाम देने की बात कही गई है, जो लोगों के प्रतिदिन के दैनिक जरूरतों की लिस्ट व्हाट्सएप पर लेकर दुकानों से सामान लेकर लोगों के घर तक पहुंचा सके. ऐसे व्यक्तियों को प्रशासन से एक पास भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे हर वार्ड में आसानी से जा सकें. वहीं वार्ड पार्षद खुद भी वार्डों में घूमकर लोगों तक राहत पहुंचाने का काम करेंगे.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details