सूरजपुर: कलेक्टर दीपक सोनी की तरफ से की गई सराहनीय पहल इस मुश्किल घड़ी में लोगों को राहत दे रही है. कुछ माह पहले कलेक्टर दीपक सोनी ने ट्राइबल मार्ट की शुरूआत जिले में की थी, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की थी.
अब इस ट्राइबल मार्ट के जरिए लोगों को उनके घरों में ही आराम से राशन मुहैया कराया जा रहा है, और लोग अपने घरों में सुरक्षित रहकर आराम से राशन ले रहे हैं. उन्हेंं राशन के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.
ट्राइबल मार्ट के जरिए घर तक पहुंच रहा राशन