सूरजपुर: सरगुजा दौरे के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह सूरजपुर के विश्रामगृह पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जोरदार निशाना साधा. रमन सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि 'कहां गए दाना-दाना धान खरीदने की बात कहने वाले.'
धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार पर कसा तंज रमन सिंह ने सरकार पर कसा तंज
सूरजपुर पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार कैसे लक्ष्य तय करेगी. धान पैदा करता है किसान, किसान उसका उत्पादन करता है. तो भूपेश बघेल कौन होते हैं जो किसान का लक्ष्य तय करे.'
धान खरीदी नीति पर सवाल
धान खरीदी नीति पर सवाल उठाते हुए रमन सिंह ने कहा कि 'सरकार ने दाना-दाना धान खरीदने की बात कही लेकिन बाद में कहा कि प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदेंगे. किसान धान बेचे तो लक्ष्य में इनका क्या योगदान. किसान को कहा जाता है ज्यादा से ज्यादा धान पैदा करें.' वहीं भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब आपने घोषणा किया था कि किसानों का दाना दाना खरीदेंगे तो अब क्यों पीछे हट रहे हैं.'