छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निधि समर्पण समिति ने किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन - सूरजपुर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति ने भटगांव नगर पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

rangoli competition in surajpur
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Feb 4, 2021, 2:14 AM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:38 AM IST

सूरजपुर: श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति ने भटगांव नगर पंचायत में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी, बाइक रैली, कलश यात्रा के बाद शिव मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया गया.

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

इसी कड़ी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. रंगोली प्रतिभागियों और विजेताओं को आयोजन समिति ने पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के अंत में महाआरती के बाद महाभंडारा के रूप में खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया गया.

मकर संक्रांति से शुरू हुआ अभियान

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान देशभर में चलाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए 15 जनवरी मकर संक्रांति से अभियान शुरू किया गया है. रामभक्त गांव-गांव में जाकर भगवान श्रीराम मंदिर के लिए समर्पण राशि जुटा रहे हैं.

पढ़ें:राम मंदिर समर्पण निधि: जानिए कूपन, रसीद और कैसे जमा करें राशि ?

शिकायत आ रही सामने

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के बीच छत्तीसगढ़ में कई जगहों से फर्जी तरीके से राशि जुटाने की शिकायतें भी आ रही हैं. छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा था. राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगने वाली संस्थाओं की सूची भी मांगी थी.

27 फरवरी तक चलेगा अभियान

श्रीराम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों से समर्पण और सहयोग राशि लेगी.

दानदाताओं को दिया जा रहा कूपन

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के दौरान 10 रुपये, 100 रुपये और 1 हजार रुपये के कूपन रखे गए हैं. 2 हजार रुपये से ज्यादा सहयोग करने वालों को रसीद दी जा रही है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details