सूरजपुर:ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच की मनमानी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलना आम बात है, लेकिन सूरजपुर जिले का नैनपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने एक बार इन सबसे दूर नई मिसाल पेश की है. छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसी के साथ तमाम ग्राम पंचायतों में लोग पंच-सरपंच बनने के लिए जद्दोजहद में जुट गए हैं, लेकिन नैनपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने चुनाव से पहले ही पंच-सरपंच का निर्विरोध चुनाव कर लिया है.
नैनपुर पंचायत में सभी पंच-सरपंच चुनाव से पहले ही चुन लिए गए हैं. सूरजपुर नगर पालिका से सटे नैनपुर ग्राम पंचायत को जिले का औद्योगिक गांव के नाम से भी पहचाना जाता है, जहां कई बड़े-बड़े उद्योग संचालित हैं.