सूरजपुर: केंद्र सरकार के पारित किए गए नए कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए सूरजपुर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. बिल को आम आदमी और किसान विरोधी बताते हुए शहर में युवा कांग्रेसियों ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार शुरू से ही आम आदमी और किसान विरोधी नीति पर काम कर रही है.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि कृषि संबंधित जो अध्यादेश जारी किया गया है वह किसानों के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बिल से किसानों के अस्तित्व को खतरा है. जफर ने विरोध जताते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. इस बिल पर सवाल उठाते उन्होंने कहा कि आखिर क्यों रातों-रात से यह बिल पारित किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हम किसानों के हक के लिए लड़ रहे हैं और आंदोलन भी कर रहे हैं. किसान विरोधी अध्यादेश को वापस नहीं लेने पर आगे उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.