छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: पंचायत सचिवों ने भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन - सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

पंचायत सचिवों ने राज्य सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. सचिवों ने भैंस के आगे बीन बजाकर भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

protest of panchayat secretaries
पंचायत सचिवों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 11, 2021, 7:17 PM IST

सूरजपुर: पिछले 17 दिनों से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने राज्य सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. सोमवार को पंचायत सचिवों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया. इसके पहले भी सचिव नगाड़ा बजाकर और भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं.

पंचायत सचिवों का प्रदर्शन

सचिवों का कहना है कि जब तक उनका नियमितीकरण नहीं हो जाता है. तब तक वे अपनी यह हड़ताल जारी रखेंगे. सचिव संघ के सूरजपुर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने बताया कि हड़ताल के बाद ग्राम पंचायतों की व्यवस्था चरमरा गई है. मनरेगा का भुगतान नहीं हो पा रहा है. मजदूर पलायन कर रहे हैं. इसके बाद भी सरकार मांगों पर विचार नहीं कर रही है.

पढ़ें:पंचायत सचिव संघ ने भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन

प्रदर्शन पर डटे पंचायत सचिव

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने के साथ ही पटवारी से लेकर पंचायत सचिव अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. पटवारी संघ का हड़ताल खत्म हो चुका है. ऐसे में पंचायत सचिव संघ हड़ताल पर डटे हुए हैं. सचिवों के साथ रोजगार सहायक भी हड़ताल कर रहे हैं. दोनों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

अपना रहे नए तरीके

प्रदर्शन के दौरान सरपंच सचिव रोज नए नए तरीकों से प्रदर्शन कर राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सचिव और रोजगार सहायकों के हड़ताल से ग्राम पंचायतों का हाल बेहाल है. साथ ही पंचायत सचिवों के अनूठे प्रदर्शन से जिले के सियासी गलियारों में हलचल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details