सूरजपुर:गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में नगर में रैली निकाल डीएफओ कार्यालय का घेराव किया. दरअसल, जिले में वर्षो से वन भूमि पर काबिज आदिवासियों के वन भूमि अधिकार पट्टा के लिए आवेदन दिए गए थे. जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासियों के आवेदनों को खारिज करने का आरोप है. जिसके विरोध में गोंडवाना कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यालय का घेराव कर जमकर हल्ला बोला.
आंदोलनकारियों ने वर्षों से वन भूमि में काबिज आदिवासियों को वन भूमि अधिकार पट्टा देने की मांग की है. डीएफओ कार्यालय के घेराव के बाद कलेक्ट्रेट पहुंच आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपा. डीएफओ और कलेक्टर के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया गया है.