सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसके पहले छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 21 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. इसमें रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और गौरेला पेंड्रा मरवाही शामिल है. अब गुरुवार को सूरजपुर जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन किया जाएगा. भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चयनित किया गया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों में देखिए कैसे हुआ कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन
सूरजपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अजब नगर के हाई सेकेंडरी स्कूल का चयन किया गया है. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अभ्यास किया जाएगा. टीकाकरण टीम में 5 अधिकारी शामिल होंगे. पहले अधिकारी एप्लीकेशन की पंजीकृत व्यक्ति की पहचान करेंगे. दूसरे अधिकारी व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करेंगे. तीसरे अधिकारी टीकाकरण करेंगे. चौथे और पांचवें अधिकारी ऑब्जर्व करेंगे. टीका लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
पढ़ें: 7-8 जनवरी को 21 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, तैयारियां तेज
सूरजपुर में ड्राई रन की सारी तैयारियां पूरी
सूरजपुर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी को लेकर गुरुवार को ड्राई रन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर 7 और 8 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा. इससे पहले 7 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन हो चुका है.
3 चरण में हुआ था ड्राई रन
- पहला चरण- टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है. मैसेज चेक किया जाता है. एसएमएस देखने के बाद लिस्ट में नाम देखा जाता है. लिस्ट में नाम मिलने पर आईडी मांगी जाती है. पहचान पत्र दिखाने के बाद पंजीयन कक्ष में भेजा जाता है.
- दूसरा चरण- पंजीयन कक्ष में पहचान पत्र मांगा जाता है फिर डिटेल्स चेक की जाती है. इसके बाद वेटिंग रूम में बिठाया जाता है. सभी कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए वेटिंग रूम में अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस दौरान वे मास्क पहने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे होंगे.
- तीसरा चरण- टीकाकरण कक्ष में स्टाफ मौजूद होगा. कक्ष के अंदर भी पहचान पत्र की चेकिंग होगी. सेफ वैक्सीन टेक्नीक के जरिए कोविड वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. फिर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद टीका लगवाने वाले को फोर की मैसेज दिया जाएगा कि अगली बार कब आना है. इसके बाद बॉयो मेडिकल वेस्ट को फॉलो किया जाएगा. इन सबके दौरान कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करना है. वैक्सीन के आधे घंटे बाद लोगों को घर जाने की इजाजत दी जाएगी.