सूरजपुर : सूरजपुर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से एक प्रेमनगर विधानसभा है. प्रेमनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक खेलसाय सिंह को हरा दिया है. साल 2018 में इस विधानसभा से खेलसाय सिंह ने बीजेपी के विजय प्रताप सिंह को हराया था. इससे पहले खेलसाय सिंह ने रेणुका सिंह को 18 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.
कौन हैं भूलन सिंह मरावी ?: प्रेमनगर विधानसभा (अनारक्षित ) बीजेपी ने सामान्य सीट प्रेमनगर से आदिवासी नेता भूलन सिंह नेताम को टिकट दिया है.भूलन सिंह 50 वर्षीय कद्दावर नेता हैं. भूलन सिंह मरावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हैं. भूलन सिंह ने रामानुजनगर क्षेत्र से 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था.इसके बाद बीजेपी ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार बनाया था. लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से भूलन अध्यक्ष नहीं बन सके थे. वतर्मान में बीजेपी संगठन का दायित्व भूलन सिंह संभाल रहे थे. भूलन सिंह मरावी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रामानुजनगर जिला सूरजपुर से की थी.कई बार वो अपने ही गांव में सरपंची कर चुके हैं.
सामान्य सीट के बाद भी नहीं मिलती टिकट :छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा सीट सामान्य है. इस विधानसभा में 55 से 60 परसेंट आबादी ओबीसी और जनरल आते हैं. जिसमें जायसवाल, कुशवाहा, गुप्ता,मुस्लिम समाज के लोग हैं. यहां 35 से 40 पर्सेंट की की आबादी अनुसूचित जनजाति की है. इसमें गोड़, कवर पंडो, चेरवा पहाड़ी कोरवा, समाज के लोग ज्यादा हैं. अनारक्षित सीट होने के बाद भी इस विधानसभा से किसी भी राजनीतिक दल ने सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है.बल्कि आदिवासी वर्ग के उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता मिली है.