सूरजपुर:उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. प्रतापपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना के विरोध में राजघराना चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई.
दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस घटना को लेकर राजघराना चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के चक्कर में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी हो गई.
हाथरस दुष्कर्म केस: युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ किया प्रदर्शन