सूरजपुर: प्रतापपुर के सचिवों ने सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण और करारोपण अधिकारी के खिलाफ जांच के नाम पर वसूली के आरोप लगाए थे. मामले की जांच के बाद सीईओ जिला पंचायत ने करारोपण अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसडीएम की जांच के बाद जिला पंचायत ने ये कार्रवाई की है.
मामले की शिकायत के बाद एसडीएम सीएस पैंकरा की जांच में यह बात सामने आई थी कि सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी रविन्द्रनाथ सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों से दुर्व्यवहार किया जाता था. साथ ही ग्राम पंचायत ऑडिट और अन्य शिकायत की जांच में पंचायत सचिवों से नगद राशि की मांग की जाती थी.