सूरजपुर: जिले के प्रेमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली नहीं आ रही है, जिसके कारण मरीजों का गर्मी से बुरा हाल है. अस्पताल में जेनरेटर की व्यवस्था है लेकिन वह सिर्फ शोपीस बना हुआ है. मामले में विद्युत और स्वास्थ्य विभाग दोनों ही मौन बैठे हैं.
सूरजपुर: इलाज के लिए अस्पताल में आए मरीज अपनी बीमारी से कम इस चीज से अधिक परेशान - अस्पताल
सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं होने के कारण मरीजों का बुरा हाल है.
मरीज
वहीं अस्पताल की इस समस्या ने राजनीतिक रूप ले लिया है. गोंगपा के जयनाथ राम ने कहा कि अगर अस्पताल परिसर में 24 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो वे चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करेंगे.
बिजली कटौती से मरीज परेशान
इधर, जिला पंचायत CEO ने ETV भारत के माध्यम से जानकारी मिलने पर जल्द कार्रवाई करने की बात की.