सूरजपुर: मतदान के पहले सक्रिय आचार संहिता लगते ही नगर पंचायत प्रतापपुर के कर्मचारी राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने लगे हैं.
प्रदेश में 21 दिसंबर को मतदान होने वाले है जिसके परिणाम 24 दिसंबर को आएंगे. छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य में नगरीय निकाय चुनावों का ऐलान कर दिया है. इसी घोषणा के साथ मंगलवार से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके लागू होते ही नगर पंचायत की टीम ने शहर भर में लगे भाजपा और कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने वाले पोस्टरों और बैनरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.