सूरजपुर:कोरोना संकट के समय में ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा का काम सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कराये जाने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन प्रतापपुर में मनरेगा अधिकारी-कर्मचारी और पंचायत कर्मियों की मनमानी से यह योजना उनके कमाई का जरिया बना हुआ है. जनपद पंचायत प्रतापपुर के सौतार में ऐसा ही एक मामला आया है, जहां बांकी नदी के किनारे रेत में 12 लाख रुपये की लागत से तालाब निर्माण कराया जा रहा है.
प्रतापपुर विकासखंड के सौतार ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत 12 लाख रुपये की लागत से तालाब बनाया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण इससे खुश नहीं हैं, उनका कहना है कि नदी में बनाया गया यह तालाब कुछ दिन भी नहीं टिकेगा और बारिश होते ही गायब हो जाएगा.
मनरेगा के तहत नए तालाब का निर्माण