छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: मतदान की तैयारी पूरी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए बनाए गए स्पेशल बूथ - लोकसभा सीट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंगलवार को जिले के दो लोकसभा सीट जांजगीर और रायपुर में मतदान किए जाएंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 22, 2019, 10:45 PM IST

बलौदाबाजार: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है. मंगलवार को जिले के दो लोकसभा सीट जांजगीर और रायपुर में मतदान किए जाएंगे. इसके लिए सोमवार को ही पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. जिले में कुल 1242 और 2 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


जिले में 2 लोकसभा और 4 विधानसभा सीट है, जिसके लिए कुल 123 सेक्टर आफिसर तैनात किए गए हैं. उपनिर्वाचन अधिकारी सचिन भूतडा में बताया कि मतदान की तैयारी हो चुकी है. जिले में प्रत्येक विधानसभाओं में पांच-पांच संगवारी मतदान और आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


मतदाताओं का सहयोग करेंगे कर्मचारी
इसके साथ ही एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जिसमें मतदान की पूरी जिम्मेदारी दिव्यांग मतदानकर्मियों की होगी. वहीं संगवारी मतदान केंद्रों में मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं पर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details