सूरजपुर: जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान अधिकारियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शहर के उस्ताद कन्या माध्यमिक विद्यालय में दिया जा रहा है.
सूरजपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 920 मतदान अधिकारियों को दी जा रही है ट्रेनिंग
सूरजपुर में जिला प्रशासन की और से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जहां 920 मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में शामिल हुए हैं.
पंचायत चुनाव के इस प्रशिक्षण में कुल 920 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जहां उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए 31 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए है. प्रशिक्षण के लिए स्कूल के 15 कमरों में आयोजित किया जा रहा है.
मतदान अधिकारियों दिया जा रहा है प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को पंचायत संबंधित जानकारी दी जा रही है, जैसे मतदान कैसे कराएं. इसके अलावा मतदान में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों ,चुनाव में आने वाली समस्याओं को सुलझान और ग्रामीण किन-किन परिचय पत्रों से मतदान कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी मतदान अधिकारियों को दी गई.