सूरजपुर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. जिले में कड़ाके की ठंड होने के बावजूद मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : प्रतापपुर और ओड़गी ब्लॉक में मतदान संपन्न - लाइन में मतदाता
जिले के प्रतापपुर और ओड़गी ब्लॉक में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गए है. मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया. लाइनों में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
प्रतापपुर ब्लॉक के 101 पंचायतो में 206 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के लिए 25 प्रत्याशी, सरपंच के लिए 95 और पंच के लिए 683 प्रत्याशी मैदान में हैं. साथ ही 98 हजार 374 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
भैयाथान ब्लॉक के 74 पंचायतों में चुनाव
भैयाथान ब्लॉक के 74 पंचायतो में 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां जिला पंचायत सदस्य के लिए 2 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के लिए 17 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 74 और पंच के लिए 499 प्रत्याशी मैदान में हैं.