छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: किसानों को धान खरीदी का इंतजार, रखे-रखे खराब हो रही फसल - धान खरीदी की तारीख

छत्तीसगढ़ में इस साल धान की पैदावार अच्छी हुई है. जिसके कारण किसान खुश हैं. लेकिन सरकार ने अबतक धान खरीदी की घोषणा नहीं की है. जिसे लेकर किसान बेहद परेशान हैं.

Paddy crop in surajpur
किसानों को धान खरीदी का इंतजार

By

Published : Oct 31, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 6:24 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश हुई. जिसका असर खेती-किसानी में भी देखने को मिला है. अच्छी फसल से सूरजपुर जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी, लेकिन अब किसान सरकार से धान खरीदी की शुरुआत की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं. हर साल मौसम की मार से किसानों के धान की पैदावार को काफी प्रभाव पड़ता है. लेकिन इस बार मौसम ने साथ दिया और इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है. जिसके कारण किसान खुश है. लेकिन शासन ने अब तक धान खरीदी की घोषणा नहीं की है. जिसे लेकर किसान बेहद परेशान हैं.

किसानों को धान खरीदी का इंतजार

कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि किसानों के पास धान रखने की जगह नहीं है. उन्हें धान को नुकसान होने की आशंका सता रही है. किसानों ने सरकार से जल्द जल्द से धान खरीदी करने ने की मांग की है. छत्तीसगढ़ में हर साल धान खरीदी नवंबर से शुरू हो जाती थी.

पढ़ें-SPECIAL: भूमिहीन किसानों के लिए वरदान बनी तांदूला नदी की रेत

धान खरीदी पर सियासत

धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है. लेकिन खरीदी के का कोई आदेश नहीं आया है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बीच धान खरीदी को लेकर सियासी घमासान सूरजपुर में भी नजर आ रहा है. जहां भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. दूसरी ओर कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार अपना वादे पर अडिग है और वह अपने वादे को पूरा करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि 1 नवंबर से ही धान खरीदी चालू कर दी जाएगी. बीजेपी का कहना है कि अभी तक धान खरीदी केंद्रों में खरीदी की व्यवस्था नहीं हो पाई है, ऐसे में 1 नवंबर से धान खरीदी कैसे शुरू होगी.

Last Updated : Oct 31, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details