सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश हुई. जिसका असर खेती-किसानी में भी देखने को मिला है. अच्छी फसल से सूरजपुर जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी, लेकिन अब किसान सरकार से धान खरीदी की शुरुआत की उम्मीद लगाए हुए बैठे हैं. हर साल मौसम की मार से किसानों के धान की पैदावार को काफी प्रभाव पड़ता है. लेकिन इस बार मौसम ने साथ दिया और इस बार धान की पैदावार अच्छी हुई है. जिसके कारण किसान खुश है. लेकिन शासन ने अब तक धान खरीदी की घोषणा नहीं की है. जिसे लेकर किसान बेहद परेशान हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होगी. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि किसानों के पास धान रखने की जगह नहीं है. उन्हें धान को नुकसान होने की आशंका सता रही है. किसानों ने सरकार से जल्द जल्द से धान खरीदी करने ने की मांग की है. छत्तीसगढ़ में हर साल धान खरीदी नवंबर से शुरू हो जाती थी.