छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि कानून पर सियासत जारी, बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर साधा निशाना

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानून पर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. जहां बीजेपी के नेता कानून को किसान हितैषी बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता इसे किसान विरोधी बताकर इसका विरोध कर रहे हैं.

BJP and Congress (Design Photo)
बीजेपी और कांग्रेस (डिजाइन फोटो)

By

Published : Oct 11, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 4:49 PM IST

सूरजपुर: नए किसान कानून को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. दोनों दल खुद को किसानों का हितैषी बताकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

कृषि कानून पर सियासत

केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानून के पक्ष में प्रचार कर रही है, तो वहीं कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता कृषि कानून को किसान विरोधी बताकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं.

बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने केन्द्र सरकार पर अंग्रेजों की नीति के तहत काम करने का आरोप लगाया है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी के जिलाध्यक्ष बाबुलाल गोयल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर उसे किसान विरोधी बताते हुए आगे कि रणनिति तैयार करने कि बात करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 11, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details