सूरजपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 और 15 दिसंबर को सूरजपुर के दौरे पर रहेंगे. वे नगर पालिका सूरजपुर में करोड़ों की लागत से तैयार नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले भी बस स्टैंड के नामांकरण को लेकर राजनीति जारी थी.
बस स्टैंड के नाम पर राजनीति जिलेवासी लंबे समय से नवीन हाईटेक बस स्टैंड की मांग कर रहे थे. कांग्रेस नेता नवीन बस स्टैंड को नगर के विकास की बड़ी सौगात मान रहें हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता नवीन बस स्टैंड को भाजपा शासनकाल के दौरान दी गई सौगात बता रहें हैं. बीजेपी कार्यकर्ता बस स्टैंड का नामकरण भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से करने की मांग कर रहें हैं. नामकरण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
बस स्टैंड के नाम पर राजनीति पढ़ें :अमरजीत भगत को नहीं मिला नहाने का पानी, गुस्से में अधिकारियों को लगाई फटकार
नामकरण की मांग पर सियासत तेज
मुख्यमंत्री के हाथों बस स्टैंड का लोकार्पण होना है. ऐसे में भाजपा की ओऱ से नामकरण की मांग पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि नामकरण करना नगर पालिका परिषद का काम है. परिषद जो निर्णय लेगा वह सर्वमान्य होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 दिवसीय सरगुजा दौरे पर हैं. उनके साथ मंत्री अमरजीत भगत जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी हैं.