सूरजपुर:जिले के नगरीय निकायों में मंगलवार से पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसे लेकर सोमवार को जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों से घर में रहने और लॉकडाउन के नियमों को मानने की अपील की है.
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए गए प्रशासनिक प्रयासों के मद्देनजर कलेक्टर रणवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के नेतृत्व में सोमवार को शाम 4 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर में स्पेशल फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को 28 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई.
31 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन
नगर पालिका क्षेत्र सूरजपुर समेत प्रेम नगर, प्रतापपुर, जरही, विश्रामपुर और भटगांव नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में आगामी 28 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी नगरीय निकायों की सीमाओं को सोमवार रात 12 बजे के बाद सील कर दिया जाएगा. जिसके बाद किसी का भी नगर में आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित हो जाएगा. सूरजपुर एसपी राकेश कुकरेजा ने लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन के दौरान शासन का सहयोग करने की अपील की है.
बोरतलाव पुलिस का अभियान: कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक
कलेक्टर पर जिम्मेदारी
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिले के कलेक्टरों को उनके क्षेत्र की स्थिति के हिसाब से लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं. सोमवार को भी सीएम ने अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. जिसमें लॉकडाउन की स्थिति को लेकर चर्चा की गई थी. साथ ही सरकार ने प्रदेश में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.