सूरजपुर: जिला कोरोना फ्री हो गया था, लेकिन यहां दोबारा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. ऐसे में प्रशासन भी सतर्क हो गया है. साथ ही अब लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है. शनिवार को पुलिस ने मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई की है. इस दौरान लगभग 220 लोगों के चलान काटकर उनसे 200 रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना वसूला गया है.
बता दें, कि जब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य थी, लेकिन विश्रामपुर में रहने वाले एक परिवार के 6 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, बता दें कि परिवार शादी समारोह में शामिल होकर भोपाल से वापस लौटा था. जिसमें 6 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद प्रशासन में हडकंप मच गया था. इसके अलावा नगर के सेंट्रल बैंक गली के पीछे विदेश से आई छात्रा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद पूरे मस्जिद पारा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.
पहले निगेटिव फिर पॉजिटिव