सूरजपुर:प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाली पिकअप को जब्त किया है. आरोपी मालिक के साथ ड्राइवर भी फरार हो गया है. पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है. सभी मवेशी अभी थाना परिसर में है. जिन्हें गौठान में भेजने की तैयारी की जा रही है.
प्रतापपुर पुलिस अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कुछ मवेशियों को बूचड़खाना ले जा रही पिकअप को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा है.
पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया
एसडीओपी राकेश पाटनवार और अन्य पुलिसकर्मी रात्रि गश्ती में थे. तभी सुबह 3 बजे मुखबिरों से सूचना मिली थी. दबगड़ी से एक पिकअप कुछ मवेशियों को लेकर जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबगड़ी चौक पर नाकाबंदी की, लेकिन पिकअप ड्राइवर पिकअप को एक तालाब के पास छोड़कर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है.
मवेशी तस्करी और हंगामा केस में 8 आरोपी गिरफ्तार, 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही
पुलिस ने बताया कि पिकअप में 5 भैंसों को भरा गया था. फिलहाल आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. इस दौरान प्रधान आरक्षक सन्तोष सिंह, बंटी सिंह, हरिश्चन्द्र दास, शोभनाथ, वाहन चालक जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे.